उत्तराखण्ड रुद्रपुर

 “ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” का कार्यक्रम किया गया आयोजित…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर में अवस्थित नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं0 11 के प्राथमिक विद्यालय संजय नगर प्रथम के विद्यालय परिसर में मतदाताओं / नागरिकों के निर्वाचन सम्बंधित “ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” और विचारों / फीडबैक को जानने हेतु

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

 

 

FOCUSED GROUP DISCISSION कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता व संदीप पांडेय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण, evm से चुनाव, पोलिंग स्थल की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार जाने गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बाईपास पर ऐतिहासिक तर्ज पर बनेगा नेताजी चौक, सौंदर्यीकरण शुरू….

 

 

 

परिचर्चा में नफील जमील जिला अर्थ संख्याधिकारी विजय तिवारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन लाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुशील कुमार काट्रोग्राफर, कु० पूजा नयाल सहित मतदाताओं के रूप में विभिन्न विचारकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  समस्या जिस स्तर की, समाधान भी उसी स्तर पर: जिलाधिकारी….