उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

महाराणा प्रताप के बलिदान को किया याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर सितारगंज स्थित महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार….

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीपाल राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन मातृभूमि की रक्षा, स्वाभिमान और त्याग की अनुपम मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वयं को महाराणा प्रताप के वंशज मानते हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि गर्व का विषय है। उनके आदर्श आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से शहर तक खतरे में सफर, क्षतिग्रस्त जालियां बन रहीं जानलेवा…..

भाजपा नेता आदेश ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और आत्मसम्मान का संदेश देता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान “महाराणा प्रताप अमर रहें” के नारों के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जीएस बेदी, सौरभ अरोड़ा, अतेंद्र भुल्लर, बूटा सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में GMFX निवेश घोटाले का भंडाफोड़, कंपनी मालिक बिमल रावत गिरफ्तार….