उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर बाईपास पर ऐतिहासिक तर्ज पर बनेगा नेताजी चौक, सौंदर्यीकरण शुरू….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – काशीपुर बाईपास रोड पर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से बने चौक का जल्द ही व्यापक कायाकल्प किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस चौक के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये की लागत खर्च की जाएगी। योजना के तहत चौक को थोड़ा आगे शिफ्ट किया जाएगा और वर्तमान में स्थापित छोटी प्रतिमा को हटाकर घोड़े पर सवार नेताजी की 11 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

चौक के नव निर्माण को लेकर महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त एवं नगर निगम की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रतिमा आकार में छोटी होने के कारण विशेषकर बंगाली समाज द्वारा लंबे समय से भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन और लंगर से गूंजा बिंदुखेड़ा….

महापौर ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नगर निगम ने कोलकाता की ऐतिहासिक तर्ज पर नेताजी की घोड़े पर सवार विशाल प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना का शिलान्यास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पूर्व करने की तैयारी की जा रही है, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर यह सौगात शहरवासियों को दी जा सके।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यातायात सुरक्षा और भविष्य की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। काशीपुर बाईपास मार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए चौक का निर्माण वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण से किया जाएगा। वर्तमान चौक की बनावट में मौजूद तकनीकी खामियों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी, जिसे दूर करने के लिए चौक को आगे शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। इससे आवागमन सुचारू होगा और वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिलेगी। 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस नवनिर्माण कार्य में चौक के चारों ओर आधुनिक लाइटिंग और आकर्षक लैंडस्केपिंग भी की जाएगी, जिससे क्षेत्र की सुंदरता में और इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी सड़क हादसा: लापरवाही की जांच शुरू, एडीएम को सौंपी जिम्मेदारी....

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रुद्रपुर शहर विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अपने अल्प कार्यकाल में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के साथ कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। ‘विकसित उत्तराखंड’ के विजन को साकार करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में भी जनहित से जुड़ी बड़ी योजनाएं लागू की जाएंगी, ताकि रुद्रपुर को प्रदेश के अग्रणी और सुंदर शहरों में शामिल किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….