उधम सिंह नगर – वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग ₹2 लाख मूल्य की अवैध सागौन लकड़ी बरामद की। विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बैकुंठपुर, शक्ति फार्म निवासी निरंजन बड़ई के घर पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में लकड़ी अवैध रूप से रखी मिली।
छापे के दौरान मौके पर जयदेव बड़ई, जो खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बता रहा था, ने कहा कि वह निरंजन बड़ई का रिश्तेदार है। पूछताछ में सामने आया कि निरंजन बड़ई लंबे समय से वन विभाग के ठेकों में कार्यरत था और ठेकेदारी के नाम पर लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहा था। बताया जा रहा है कि निरंजन का बेटा निर्मल बड़ई इन लकड़ियों की अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था। यह अवैध कार्य काफी लंबे समय से चल रहा था।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य आरोपी निरंजन बड़ई मौके से फरार हो गया। टीम ने लकड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि निरंजन बड़ई पहले भी एक मामले में लिप्त रह चुका है, जिसकी जांच शक्ति फार्म चौकी पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

इस मौके पर जयदेव बड़ई, उत्तम बड़ई, ग्राम प्रधान ब्रांची वाइन, जिला पंचायत सदस्य खीम सिंह अधिकारी, उपराजीत भोपाल राम, उपराजित संजय कुमार समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी वन संपदा को नुकसान पहुँचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

