उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में 27 और 28 अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, वाहन चालकों को असुविधा से बचने की सलाह….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – यह डायवर्जन प्लान दिनांक-27.10.2025 की सायं 14:00 बजे से 23:00 बजे तक व दिनांक 28.10.2025 की प्रातः 04:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के दोपहिया / चौपहिया वाहन/रोडवेज / निजी बसें

गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर गौरापड़ाव से तीनपानी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आनंदपुर तिराहा से RTO रोड/चड़ायल चौराहा  से सेंट्रल अस्पताल तिराहा से लालढांठ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का युवा संवाद कहा, “युवाओं के दम पर बनेगा उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य”….

शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहन / रोडवेज / निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व शेष अन्य वाहन एफ०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई 162 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर सलाखों के पीछे….

 

पीलीकोठी तिराहा/मुखानी चौराहा/जेल रोड तिराहा से ITI तिराहा होते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन G मॉल से रणवीर गार्डन होते हुए देवालचौड़ तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहन (जैसे दूध, तेल, गैस, सब्जी आदि) भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे। कोई भी वाहन टीपी नगर तिराहा से एफ०टी०आई० तिराहा के मध्य आवागमन नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रांजिट कैंप में पकड़ी गई देसी शराब की बड़ी खेप आबकारी विभाग ने दो तस्करों को भेजा जेल….

बैरियर / जीरो जोन

फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

कैंसर अस्पताल तिराहा / एफ०टी०आई० तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

टीपी नगर तिराहा से एफ०टी०आई० तिराहा के मध्य आने-जा