रुद्रपुर – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता की जांच की।
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ईवीएम वेयरहाउस निर्वाचन प्रक्रिया का अहम केंद्र है, इसलिए इसकी सुरक्षा और सुव्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटौला, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।