उत्तराखण्ड क्राइम पौड़ी

युवती का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- दिनांक 16.05.2024 को स्थानीय निवासी सतपुली ने थाना सतपुली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि इमरान पुत्र अब्दुल वहिद निवासी सतपुली जनपद पौडी गढवाल ने  वादिनी की बाथरुम में नहाते वक्त विडियो बनाई तथा वादिनी के साथ लैंगिग शोषण किया । इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सतपुली पर मु0अ0सं0 20/2024 धारा 376,354(ग) भादवि पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल  लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष सतपुली को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.05.2024 को अभियुक्त इमरान पुत्र अब्दुल वहिद निवासी सतपुली, जनपद पौडी गढवाल को नयार पुल के समीप पौड़ी रोड़, सतपुली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोग  मु0अ0सं0- 20/2024 धारा 376,354(ग) भादवि0 थाना सतपुली, जनपद पौड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

नाम व पता अभियुक्त इमरान पुत्र अब्दुल वहिद उम्र 40 वर्ष, निवासी सतपुली जनपद पौडी गढवाल।

पुलिस टीम म0उ0नि0 प्रियंका नेगी

हेoका0 33 नाoपु0 कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।