उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार…… 

ख़बर शेयर करें -

 

पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार….

उधमसिंहनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व  प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में चोरी के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी।

 

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से हुआ खुलासा। अभियुक्त शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा उर्फ इकबाल निवासी नई बस्ती मुण्डो के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष  से

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

1-एक काले रंग की एलईडी 32 इंच एल जी कम्पनी।

2-एक अंगूठी जनाना पीली धातु। 3–एक अंगूठी  पीली धातु चौकोर मर्दाना आयताकार।

4-एक जोडी कान के कुण्डल जनाना। 5-एक मंगलसूत्र का पैण्डल जिसपर नीचे लटकन लगी है।

6– एक काले रंग की बिना नंबर स्कूटी।

दूसरे अभियुक्त आसिफ पुत्र मौ0 हुसैन निवासी नई बस्ती मुण्डो के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष   से

1- एक कमरबन्द सफेद धातु व 20 छोटे रंग बिरंगी फूल  व लटकन लगी है।

2-एक मंगलसूत्र चैन सहित सफेद धातु।

3-दो हथफूल जिसमे 5-5 अंगूठी लटकन से जूडी है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

4-एक कमरगुच्छा ।

बरामदा समान व बिना नंबर स्कूटी के बारे मे पूछा तो दोनो ने हाथ जोडकर माफी मांगते हुए बताया कि हम दोनों स्मैक का नाश करने के आदि हैं।साहब हम दोनो ने दिनांक 26-12-2023 की रात्रि मे दुर्गा कालोनी गिरिताल काशीपुर के एक घर मे घुसकर घर का ताला सरिये से तोडकर घर के अन्दर अलमारी का लोक तोड़कर व एक नोटो की माला जिसमे 5000 रुपये के नोट लगे थे।

 

उसी दिन पशुपति विहार काशीपुर के दूसरे घर का ताला तोडकर घर से यह स्कूटी डुएट चोरी की थी।जोकि सफेद कलर की थी जिसकी नम्बर प्लेट हमने पकडे जाने के डर से उताकर ठाकुरद्वारा मे ही मैकेनिक की दुकान पर स्कूटी पर काला रंग के पेन्ट करा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

पकडे गये दोनो व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा 380/457 भादवि  सम्बन्धित मु0 NO411/2023 ,मु0 FIR NO10/2024 से अवगत कराकर  गिरफ्तार कर  बरामदा सामान को कब्जे पुलिस लिया गया था। अभियुक्तगणो से बरामदा समान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।