उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

रेस्क्यू, रैपलिंग और प्राथमिक उपचार में दक्ष बने युवा, आपदा मित्र प्रशिक्षण पूरा….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत 20 दिसंबर 2025 से संचालित 07 दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सचिव, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), देहरादून के निर्देशों के क्रम में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

प्रशिक्षण में 03 यूके बटालियन एनसीसी के कुल 57 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के मास्टर ट्रेनर राजू शाही द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।

कैडेट्स को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, वज्रपात, सूखा, खोज एवं बचाव (रेस्क्यू), रस्सी आधारित तकनीकें, रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संचार उपकरणों के उपयोग, भोजन एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का समापन समारोह ओल्ड बुचडी, गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित किया गया, जहां कर्नल मानोष दास, कमान अधिकारी 03 यूके बटालियन एनसीसी द्वारा कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को युवाओं में जागरूकता, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा भावना विकसित करने वाला बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी भीड़….

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल लोक बहादुर मल्ल, कैंप सूबेदार ललित सिंह, नायब सूबेदार मेहरबान सिंह सहित भारतीय सेना एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स को एक सशक्त, प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार “आपदा मित्र” के रूप में तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता केस में जांच तेज, उर्मिला सनावर से एसआईटी की लंबी पूछताछ….