उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(अब्दुल मलिक ) काशीपुर में सोमवार  सुबह कब्रिस्तान के नवनिर्माणाधीन गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढानपुर निवासी नन्हे पुत्र मल्लन काशीपुर में सरवरखेड़ा में किराए के मकान पर रहता था

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

 

तथा काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग के रहने वाले शाहिद ठेकेदार के साथ पिछले काफी वर्षों से मजदूरी का कार्य करता था। वर्तमान में वह पिछले 1 माह से कब्रिस्तान में निर्माणाधीन गेट में मजदूरी का काम कर रहा था। आज वह श्मशान घाट के सामने स्थित कब्रिस्तान के बन रहे गेट पर रोजाना की तरह मजदूरी करने गया था। इस दौरान उसका गेट पर काम करते हुए पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया‌।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

 

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस ने म्रतक नन्हे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की लगभग 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं‌ जो कि अपने नानी नाना के यहां बिहार में रहते हैं। 50 वर्षीय नन्हे पांच भाइयों वह एक बहन में सबसे छोटा था।