उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अस्पतालों में जलभराव, बायो मेडिकल वेस्ट और बिजली खर्च पर सख्त एक्शन….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जनस्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं, दवाइयां और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल परिसर में विशेष सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल गेट के पास जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम बनाने और नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उरेडा विभाग के माध्यम से अस्पताल में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनरेखा बनी सड़क बनी परेशानी, गोलापार के लोग बेहाल….

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बायो-मेडिकल वेस्ट किसी भी स्थिति में खुले में नजर नहीं आना चाहिए और उसका नियमित, सुरक्षित निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने अस्पताल में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को तत्काल बदलकर नए कैमरे लगाने और अनुपयोगी पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा अस्पताल के उपयोग के लिए दो कंप्यूटर, दो प्रिंटर, दो ऑल-वेदर हॉट एंड कूल एसी लगाने तथा लेबर रूम को सीलन से बचाने के लिए वॉटरप्रूफिंग कराने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित उपस्थित रहे, जबकि उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं और स्वच्छता सीधे जनस्वास्थ्य से जुड़ा विषय है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर कोतवाली की बड़ी सफलता, वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़….