उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

चौकस पौड़ी पुलिस ने गुम हुये फोन को सकुशल किया फोन स्वामी के सुपुर्द…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- श्री शशि सिंह बिष्ट पुत्र हीरा सिंह बिष्ट, ग्राम-थापली, चौबट्टाखाल पौड़ी द्वारा चौकी प्रभारी पाटीसैंण को सूचना दी की उनका मोबाइल फोन निलाड़ा गोशाला पोखरीखेत पातल रोड़ से आते हुये कहीं खो गया है

यह भी पढ़ें 👉  यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाईन नंबर किया जायेगा जारी….

 

काफी ढूँढ खोज करने के बाद भी मोबाइल फोन का पता नही चल पा रहा है, इस पर चौकी प्रभारी पाटीसैन द्वारा तत्काल सर्विलांस की मदद से उक्त मोबाइल फोन को ढूंढकर  मोबाइल स्वामी के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पौड़ी पुलिस की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अभिनव पहल….

पुलिस टीम

उ0नि0 श्री मुकेश गैरोला प्रभारी चौकी पाटीसैंण

मोबाइल स्वामी का नाम पता

श्री शशि सिंह बिष्ट, पुत्र हीरा सिंह बिष्ट, ग्राम थापली, पट्टी जैंतलस्यूँ, तह0 चौबट्टाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी रोड हादसा: कॉलोनी में फंसा ट्रक, शाम तक बिजली संकट….