उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

पुलिस ने 60 पव्वे  अंग्रेजी शराब के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोतवाली कोटद्वार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल  लोकेश्वर सिंह द्वारा “ नशामुक्त जनपद पौडी गढवाल ” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थो एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है,

यह भी पढ़ें 👉  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाबालिग गर्भवती का लिया संज्ञान—सुरक्षा, उपचार और काउंसलिंग के निर्देश….

 

अपर पुलिस अधीक्षक मह  कोटद्वार जया बलोनी,सीओ क्षेत्राधिकाऱी/सीओ आँपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत हल्दूखाता निरंकारी भवन के पास  कोटद्वार से 01 नफर अभियुक्त आनंद सिंह पुत्र हुकम सिंह नि0 हल्दूखाता कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-33 वर्ष को कुल 60 पव्वे नोटी बाँय अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने ईद के मद्देनजर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध….

नाम पता अभियुक्त-

01-आनंद सिंह पुत्र हुकम सिंह नि0 हल्दूखाता कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-33 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

01-60 पव्वे नोटी बाँय अवैध अंग्रेजी शराब

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दरोगा हीरालाल पर गंभीर आरोप: शहीद परिवार, पूर्व सैनिक और दलित समाज के लोग बोले—बिंदुखत्ता में फैला रखा है आतंक….

अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0-153/2024,  धारा- 60  EX ACT

पुलिस टीम- हे0का0 200 नापु राकेश चौहान – कोतवाली कोटद्वार कानि0 300 नापु हाकम सिंह– कोतवाली कोटद्वार आदि मौजूद रहे।