उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में पांच कैंप लगाए जाने सुनिश्चित किए गए….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में पांच कैंप लगाए जाने सुनिश्चित किए गए हैं जिनका विवरण दिया जा रहा है कैंप का शुभारंभ  माननीय विधायिका श्रीमती रितु खंडूरी भूषण जी के द्वारा नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर दिनांक 4 -1 -2024 को अपराह्न 2:00 बजे से किया जाना है

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

 

कार्यक्रम में जन उपयोगी, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा दी जाएगी जिसके लिए आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है कार्यक्रम का समापन झंडी कर विश्वकर्मा हॉल में दिनांक 6- 1- 2024 को अपराह्न 2:00 बजे किया जाएगा आत:आप सभी से निवेदन है की कैंप में आने का कष्ट करें ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

 

धन्यवाद

1-  04 -01-2024 , रेलवे स्टेशन पर ,time…. 02 bajee se

2- 05 -01 -2024  हरसिंहपुर आंगनबाड़ी केंद्र  time   11 bajee se।

3- 05-01 -2024 गिवाई स्त्रोत आंगनबाड़ी केंद्र Time… 02 bajee se । 06-01-2024  जौनपुर नियर हैप्पी होम स्कूल, Time….11 bajee se। 06-01-2024 झंडीचौड़ विश्वकर्मा हॉल  Time….02 bajee se। तक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….