उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलभट्टा क्षेत्र में गैंगस्टर को अवैध शस्त्र के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  सक्रिय अपराधियो के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे

 

उक्त आदेश के अनुपालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध,व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 13-11-2023 को दौराने चैकिग थाना गेट के पास से मारुफ रजा पुत्र शरीफ अहमद निवासी मैडम के गोदाम के पास वार्ड न0 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिह नगर उम्र 22 वर्ष को मय 01 अदद  नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

पूछताछ मे पकडे गये मारूफ रजा ने बताया कि मै नशा करने का आदी हूँ, अपने नशे की पूर्ति के लिए पुलभट्टा,किच्छा क्षेत्र मे कई घरो मे चोरी करने की बात कबूली तथा लोगो को डराने के लिए अपने पास चाकू रखता हूँ । अभि0  मारूफ रजा के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे पूर्व मे कई अभियोग दर्ज है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

अवैध चाकू बरामदगी के आधार पर पकडे गये दोनो अभि0गणो के विरूद्ध  थाना पुलभट्टा मे FIR-252/2023 U/S-4/25 A.ACT  पंजीकृत किया गया है। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम  की इस कार्यवाही  की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-

मारुफ रजा पुत्र शरीफ अहमद निवासी मैडम के गोदाम के पास वार्ड न0 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिह नगर

बरामदगी – 

01 अदद चाकू नाजायज

 आपराधिक इतिहास

1-FIR-82/2017 U/S-380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा

2- FIR-227/2017 U/S-457/380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा

3- FIR-228//2017 U/S-457/380/411 IPC चालानी थाना पुलभट्टा

4- FIR-38/2018 U/S-2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना पुलभट्टा

5- FIR-169/2023 U/S-4/25 आय़ुध अधि0 चालानी थाना पुलभट्टा

6- FIR-252/2023 U/S-4/25 आयुध अधि0 चालानी थाना पुलभट्टा