उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊँ विश्वविद्यालय कि इस छात्रा ने दी पीएच डी की मौखिक परीक्षा…..

ख़बर शेयर करें -

वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने दी पीएच डी की मौखिक परीक्षा….

नैनीताल-(अब्दुल मलिक) वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने पीएच डी की मौखिक परीक्षा दी जिसमें प्रोफेसर सतीश गरकोटी रेक्टर वन जे एन यू न्यू दिल्ली एक्सपर्ट परीक्षक रहे । सोनी ने अपना शोध प्रो वाई एस रावत तथा प्रो एस एस बरगली के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने वेजीटेशन स्ट्रक्चर एंड कार्बन डायनामिक्स ऑफ डिफरेंट फॉरेस्ट इन अस्कोट लैंडस्केप वेस्टर्न हिमालय विषय पर शोध किया ।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

विभाग में प्री गरकोटि को के एन यू का रेक्टर वन पीवीसी बनने पर बधाई दी गई तथा अंगवस्त्र पहनाया गया ।विभाग में प्रो छात्र डॉक्टर पी सी पाठक , थॉमस तथा भट्ट जी को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित नही किया गया इन तीनों पूर्व छात्रों नई ग्रामीण बैंक में सेवाएं दी तथा वहा से एंकर प्राप्त किया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

इस परीक्षा में पूर्व विभागाध्यक्ष प्री नीरजा पांडे,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉ.किरन बर्गली ,डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुल्बे डॉ. नवीन पांडे डॉ.हर्ष चौहान डॉ. हेम जोशी डॉ. प्रभा पंत डॉ. हिमानी कार्की, गीतांजलि ,प्रभा ,अर्चना फर्तियाल, वर्तिका ,चारु सहित शोध छात्र ,एम एससी के विद्यार्थी शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….