उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सनेह से लेकर सिगड्डी तक की कीर्तन व महिला मंगल दलों द्वारा होगी कुमाउनी सांस्कृतिक परम्पराओं की प्रस्तुति…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार में कुमाउनी वंशजों के दो शतक( दो सौ वर्ष) की वसागत को लेकर कुमाउनी सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन के तत्वावधान में कुमाऊं के लोकपर्व घुघुती/उत्तरैणी/मकरैणी पर्व को लेकर मातृशक्ति के सहयोग से कोटद्वार के सिगड्डी जयदेव पुर में भव्य सांस्कृतिक आयोजन जिसमें कुमाउनी झोड़ा,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी ने चार विद्यालयों को शहीदों के नाम से नवाज़ा देशभक्ति को कक्षा में स्थान….

 

चांचरी और लोक संस्कृति का आयोजन महिला कीर्तन मंडली/महिला मंगल दलों द्वारा होना निश्चित हुआ है। कुमाऊं मैत्री संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार की जनता से कार्यक्रम को आशीर्वाद व सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, ‘हर‑हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा नगर….