हरिद्वार-हरिद्वार में कावंड़ मेले में तीन अलग अलग हादसों में दर्जनों मोटरसाइकिलें जलकर खाक रविवार को पूरा दिन हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए हादसे का रहा अलग अलग जगहों पर मोटरसाइकिलों में आग लगने से हड़कंप मच गया
सबसे पहले ओम पुल के पास कांवड़ पटरी मार्ग पर खड़ी चार बाइकों में लगी आग दूसरा रोडिबेलवाला पार्किंग में खड़ी एक दर्जन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई
तीसरा हादसा एक मोटरसाइकिल हाइवे पर चलते हुए पार्क ग्रेंड होटल के सामने धू धू कर जलने लगी गनीमत यह रही कि इन सभी हादसों में किसी के हताहत होने की कोई घटना नही हुई।