उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

टावर पर चढ़ गया युवक,अब से सात साल पहले भी इसी टावर पर चढ़ा था युवक….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जहां भारतीय स्टेट बैंक जसपुर के पीछे टावर पर एक युवक चढ़ गया जिसके बाद मौके पर तहसीलदार जसपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुचे ओर युवक को उतारने के लिए समझाने का प्रयास करने लगे कई घंटे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में विकास और समाजसेवा की झलक: विनय रोहेला का व्यस्त दौरा….

 

काफी समझाने के बाद युवक को 2 घंटे के बाद टावर से उतार गया वंही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सुभाष नाम का व्यक्ति है जो टावर पर चढ़ गया था और अब से सात साल पहले भी इसी टावर पर चढ़ा था

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जसपुर में जनसेवा का बड़ा आयोजन….

 

इधर उधर की बात इसके द्वारा की जा रही है कभी शादी की बात कभी परिवार की बात इसे बात चीत करके उतारा गया है जिसे थाने लेकर जा रहे ही ओर पूछताछ की जाएगी ओर उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी