उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

मां भारती के सपूत चंद्रशेखर के बलिदान को रखा जाएगा हमेशा याद -अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत में 38 साल पहले अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हल्द्वानी निवासी मां भारती के सपूत चंद्रशेखर के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल संकट पर भड़का लोगों का गुस्सा, जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन......

अजय भट्ट ने कहा कि देवभूमि के वीर, सीमा पर देश के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देकर उत्तराखंड को गर्व की अनुभूति कराते हैं और आज वही क्षण हमारे सामने आया है जब हल्द्वानी के डेहरिया निवासी 1984 में सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत में बलिदान देते हुए चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके घर पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने कोटद्वार शहर के विभिन्न होटलों में की छापेमारी……

 

अजय भट्ट ने कहा कि इस बेहद दुखद क्षण में वह शहीद चंद्रशेखर के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे। अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले चंद्रशेखर के बलिदान को हमेशा याद रखेगा, अजय भट्ट ने कहा कि देवभूमि के इस सपूत को वह अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने ली सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक.....