उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

नवविवाहिता ने की आत्महत्या, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज….  

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में मायके में रह रही 23 वर्षीय विवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने ससुरालयों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए लगाया घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर उसके पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वीओ : आपको बताते चलें कि जसपुर के मौहल्ला. लक्ष्मीनगर, जसपुर निवासी करतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री उपासना की शादी एक साल पहले 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सेक्टर 9 निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र अंशुल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सेक्टर के साथ की थी।  उन्होंने अपनी पुत्री की शादी में अपनी हैसियत से अधिक उपहार स्वरूप दान दहेज दिया था, परंतु शादी के बाद से ही उसका पति अंशुल सिंह व उसके परिवार वाले उनके द्वारा दिए गए दान दहेज से खुश नहीं हुए और शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को उसका पति अंशुल सिंह, सास कुसुम सिंह, ससुर देवेन्द्र सिंह व चाचा प्रदीप, ननद निकिता, श्वेता व ननदोई विकास कुमार, अमित कुमार दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे और तरह-तरह के ताने तंज कसने लगे और दहेज में बीस लाख व बड़ी गाड़ी की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस नेत्री ने सरकार पर लगाया आरक्षण में मनमानी का आरोप….

उपासना के दहेज लोभी ससुरालियों ने उनकी पुत्री को मारना-पीटना शुरू कर दिया और दहेज न देने की स्थिति में छोड़ देने व जान से मारने की धौंस देने लगे। उनकी पुत्री काफी दिन तक सहन करती रही, तब उक्त व्यक्तियों की प्रताड़ना से प्रताड़ित परेशान होकर उनकी दहेज संबंधी मांग के संबंध में व प्रताड़ना और मारपीट के संबंध में उन्हें बताया। दो माह पूर्व उनके द्वारा गाजियाबाद जाकर  उन्हें काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन दहेज लोभी लोग अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे। करतार सिंह ने बताया कि इसके बाद वे मजबूर होकर अपनी पुत्री के कहने पर अपने साथ ले आए तभी से मेरी पुत्री मेरे घर जसपुर में ही लगभग दो माह से रह रही थी। इसके बाद भी कई बार मेरी पुत्री ने अपने पति को फोन करके बुलाकर ले जाने को कहा, परंतु उक्त दहेज लोभी लोग ले जाने को तैयार नहीं हुए, दहेज की मांग पर अड़े रहे। मानसिक रूप से परेशान  उनकी पुत्री उपासना ने आत्महत्या कर ली।

मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। घटना के समय उनकी पुत्री अकेली थी। वह और उनकी पत्नी अपने पुत्र को परीक्षा दिलाने बाहर गये थे। उन्होंने अपनी पुत्री को कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ, तब वे घर पर आए तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था, तब वे बामुश्किल पड़ोस के घर की छत से चढ़कर अपने घर के अंदर आये तो देखा कि उनकी पुत्री उपासना पंखे से लटकी हुई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और उनकी पुत्री को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई। पुलिस ने मृतका उपासना के पिता करतार सिंह की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(1), 80(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ दीपक सिंह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ठुकराल की रणनीति ने पलटी बाज़ी, सुषमा की धमाकेदार जीत से बदले सियासी समीकरण....