उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में महापौर का सख्त संदेश: सड़क अतिक्रमण बंद, उल्लंघन पर चालान और जब्ती….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – रुद्रपुर में त्योहारों के मौसम में सड़कों पर जाम और अतिक्रमण रोकने के लिए महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, यातायात विभाग और व्यापार मंडल की संयुक्त टीम ने पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर फैले ठेलियों और दुकानों का सामान हटवाया गया और व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि आगे से उल्लंघन करने पर चालान के साथ-साथ सामान जब्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

महापौर ने कहा कि बाजारों में सड़कों पर अतिक्रमण से न केवल आमजन को परेशानी होती है, बल्कि व्यापारियों के व्यवसाय पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने दीपावली को ध्यान में रखते हुए मुख्य बाजार को गांधी पार्क में स्थानांतरित करने और केवल स्थानीय पंजीकृत फड़ व्यापारियों को ही दुकान लगाने की अनुमति देने की योजना का भी खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

यातायात पुलिस द्वारा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी और नगर निगम-पुलिस की संयुक्त निगरानी टीम नियमित निरीक्षण करेगी। महापौर ने कहा कि शहर की व्यवस्था तभी बेहतर होगी जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और अतिक्रमण मुक्त बाजार में सहयोग करे। निरीक्षण में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सीओ प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्य, व्यापार मंडल पदाधिकारी और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।