स्मैक तस्करों की लगभग दो करोड़ से अधिक की सम्पति जब्ती…..
उधम सिंह नगर- स्मैक तस्कर फाजिल खाँ और गौ तस्कर वसीम की लगभग दो करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर ने गैंगस्टर अभियोग के तहत आरोपियों की सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु जनपद उधमसिंहनगर के सभी थानाध्यक्षो को दिशा निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में थाना पुलभट्टा में युवक फाजिल खाँ पुत्र सादिक खाँ निवासी इन्द्रनगर यूनिस की डेरी के पीछे थाना पुलभट्टा ज़िला उधमिहनगर और वसीम पुत्र इब्राहीम निवासी चारबीघा सिरौलीकला के विरुद्ध पंजीकृत FIR No 14/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्ध और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की विवेचना के दौरान दोनो युवकों के बारे में यह जानकारी प्राप्त करते हुए कि युवक फाजिल खाँ स्मैक का बहुत बड़ा तस्कर है
और युवक वसीम गौ तस्कर है फाजिल खाँ ने वसीम को अपनी तरफ मिलाकर अपना एक बहुत बड़ा गिरोह तैयार कर लिया है , विवेचनात्मक कार्यवाही में युवकों की सम्पति को चिन्हित कर लगातार अलग अलग विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज़िला मजिस्ट्रेट उधमसिंहनगर को जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी l

ज़िलाधिकारी के आदेश के क्रम में बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की चल और अचल संपत्ति अधिगृहित की गई। जब्त की गयी कुल सम्पति की कीमत 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपया आकी गयी है। स्थानीय जनता और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी इस कार्यवाही की पूरी पूरी प्रसंशा की गयी है।