उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से गदरपुर में दिख रहा विकास का असर….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण को नई गति देने के उद्देश्य से भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. सज्जन सिंह यादव ने सोमवार को आकांक्षी विकास खंड गदरपुर के ग्राम रामबाग और आसपास के क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की और ग्रामीण जनता से संवाद स्थापित किया।

डॉ. यादव ने सबसे पहले “नारी शक्ति रजाई ग्रोथ सेंटर, रामबाग” का निरीक्षण किया, जहाँ स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी ली और उनके आत्मनिर्भर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला स्वावलंबन सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे ग्रोथ सेंटर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, रामबाग और प्राथमिक विद्यालय, रामबाग का निरीक्षण करते हुए बच्चों को अपने हाथों से भोजन कराया और शिक्षा व पोषण व्यवस्था की सराहना की। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर असर दिखा रही हैं। इसके बाद उन्होंने किसान प्रकाश चंद मल्लिक की ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया और इसे कृषि विविधीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह खेती ग्रामीण युवाओं को कृषि उद्यमिता की ओर प्रेरित करेगी।

डॉ. यादव ने आदर्श नगर स्थित आरोग्य मंदिर का भी दौरा किया, जहां ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर गांव तक स्वास्थ्य सुविधा अभियान प्रभावी रूप से लागू हो रहा है। निरीक्षण के बाद डॉ. यादव ने जिला सभागार में समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।

  • आकांक्षी ब्लॉक में गर्भवती महिलाओं का 99.36% टीकाकरण और पोषण कीट वितरण पूरा किया गया।
  • हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत अब तक 1.93 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन दिए गए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी आवास पूर्ण कर लाभार्थियों को ₹5000 की सहायता राशि दी गई।
  • आयुष्मान कार्ड, लखपति दीदी योजना, पीएम मातृ वंदना, पीएम विश्वकर्मा, और पीएम स्वनिधि योजना के तहत जनपद में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

डीएम ने बताया कि जनपद में लीगेसी वेस्ट निस्तारण के बाद पार्क विकसित किया गया है, वहीं कुमाऊं का पहला वेंडिंग जोन रुद्रपुर में स्थापित किया गया है। भू-जल स्तर संरक्षण के लिए ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर प्रतिबंध और दलहन-गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और विभागों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।