उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

गौला नदी में 42 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – गौला नदी गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान सूरज सिंह (42) पुत्र हीरा सिंह निवासी नारायणपुरम, हल्दूचौड़ के रूप में हुई। मृतक टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

परिवार के अनुसार, सूरज सिंह 6 सितंबर की सुबह घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। देर शाम तक जब उनका पता नहीं चला तो परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने चौकी पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच देवरामपुर गेट के निकट शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से नमकीन, गिलास और शराब की बोतल भी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि सूरज सिंह ही परिवार का इकलौता सहारा थे।