रुद्रपुर – विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला उद्योग केंद्र (DIC) के महाप्रबंधक विपिन कुमार, सिडकुल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, सितारगंज एसोसिएशन अध्यक्ष के.सी. सत्यावली, यूपी-यूके प्लाई एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप गुप्ता और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा शामिल रहे।
BIS देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17): लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” रखी गई है। उन्होंने कहा कि मानकीकरण के माध्यम से BIS उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच साझेदारी को सुदृढ़ कर सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि “मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का आधार हैं।” उन्होंने उद्योग जगत से “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को अपनाने और भारतीय उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने BIS द्वारा रजत (Silver) की हॉलमार्किंग में HUID प्रणाली लागू किए जाने के निर्णय की सराहना की। कहा कि यह कदम भारतीय आभूषण उद्योग में पारदर्शिता लाएगा और उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करेगा। उन्होंने BIS से अपने कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति अधिक जनजागरूकता लाने की अपील भी की।
कार्यक्रम में V-Guard Industries, Karam Safety Pvt. Ltd. और Greenpanel Ltd. के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) पर प्रस्तुति दी और बताया कि उनकी कंपनियाँ साझेदारी और मानकीकरण के माध्यम से सतत विकास में योगदान दे रही हैं।
BIS स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “मानकों के महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश दिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को उपस्थित अतिथियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर क्षेत्र की 150 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मानक अपनाने की आवश्यकता, गुणवत्ता नियंत्रण और BIS की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रमाणन, हॉलमार्किंग एवं रजिस्ट्रेशन स्कीम पर विस्तृत चर्चा हुई।