देहरादून – स्थित दून विश्वविद्यालय में आज छठे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (राज्यपाल, उत्तराखंड) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के दौरान वर्ष 2024 के कुल 738 छात्र-छात्राओं को उपाधियों से नवाजा गया, जिनमें 484 स्नातक, 241 स्नातकोत्तर तथा 13 पीएचडी विद्यार्थी शामिल रहे।
दीक्षांत समारोह में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को भी विशेष महत्व दिया गया। इस अवसर पर अपने नागरिक कर्तव्य का साहसिक परिचय देते हुए राहगीर वरिष्ठ नागरिकों से बैग छीनकर भाग रहे लुटेरों से मुकाबला करने वाले छात्र अग्रांशु ग्रोवर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की।
राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार, संवेदनशील और राष्ट्र निर्माण में सहभागी नागरिक बनना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज व देश की प्रगति के लिए करने का आह्वान किया। दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


