उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सरना ने 103 रन बनाकर प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच का खिताब……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- बाजपुर रोड स्थित एस गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में विगत दिवस खेले गए एक मैत्रीपूर्ण  क्रिकेट मैच में आईएमटी की टीम ने रामनगर रोड स्थित कंपनी  एसआरएफ को 101 रनो से पराजित किया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 210 रन बनाए। जिसमें धुआधार बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सरना और यथार्थ आत्रेय की जोड़ी ने 128 रन जोड़े जिनमे आदित्य ने 11 छक्के और 5 चौक्के की बदौलत 103 रन बनाए तो यथार्थ ने 1 छक्का और 4 चौक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 25 रनो का योगदान दिया,

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

वहीं कप्तान अर्जुन मक्कड़ ने भी 4 छक्के और 4 चौक्के की मदद से 40 रन जोड़े। एस आर एफ की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए बृज मोहन ने 3 और देव ने 2 विकट चटकाए। जवाब में खेलते हुए एसआरएफ की टीम मात्र 110 रनो पर ही ढेर हो गई। आईएमटी की ओर अर्जुन ने 2 , रोहित, प्रियांशु,अभिजीत,अर्पण ने 1-1 विकट लिया। मैच के एम्पायर पंकज रावत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

इसे पूर्व मैच का शुभआरंभ निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, रजिस्ट्रार (विधि) सुधीर कुमार दुबे एवम क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने टॉस उछालकर एवम तत्पश्चात खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। यहां बताते चलें कि पिछले दो महीना में आईएमटी की टीम विभिन्न संस्थाओं के साथ खेले गए मैत्री मैचों में विजय अर्जित कर चुकी है।