उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

रुद्रपुर को मिलेगा नया मिनी बाईपास, दशकों से बंद मार्ग खोलने की तैयारी तेज….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरशहर के नियोजित विकास और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में रुद्रपुरवासियों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। महापौर विकास शर्मा के प्रयासों से नैनीताल हाईवे से उद्यान विभाग होते हुए आदर्श कॉलोनी घास मंडी तक दशकों से बंद पड़े मार्ग को खोलने की कवायद तेज हो गई है, जिससे रुद्रपुर को एक नया मिनी बाईपास मार्ग मिलने जा रहा है।

महापौर विकास शर्मा ने राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और सर्वे कराया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मार्ग खोलने में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए। राजस्व अभिलेखों और नक्शों का मिलान कर भूमि की स्थिति स्पष्ट की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा से सशक्तिकरण तक: बालिका दिवस पर रुद्रपुर में बेटियों की दमदार पहचान…

महापौर ने बताया कि यह मार्ग आदर्श कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, भूरारानी, सिंह कॉलोनी, मलिक कॉलोनी और शांति विहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ता है। इसके खुलने से डीडी चौक पर लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी और हजारों लोगों को वैकल्पिक आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत रुद्रपुर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मार्ग के बनने से पीएसी के सामने अटरिया मोड़ पर नया चौक विकसित होगा और आगे चलकर यह मार्ग सिडकुल, फुलसुंगा व बिगवाड़ा होते हुए किच्छा हाईवे से जुड़ेगा, जिससे दो प्रमुख हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  महाराणा प्रताप के बलिदान को किया याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण….

तहसीलदार दिनेश कुटौला ने बताया कि यह भूमि खसरा नंबर 77 में दर्ज है और वर्तमान में यहां जल निकासी का नाला बना है। यदि नाले के साथ सड़क विकसित कर दी जाए तो यह क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी मार्ग सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में कबड्डी का रोमांच चरम पर, फाइनल में पहुंचे देहरादून और उधम सिंह नगर….

महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर में जहां भी अतिक्रमण के कारण रास्ते बाधित हैं, वहां सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और जनहित के कार्यों में कोई रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।