उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

रुद्रपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती न्यायालय से फरार 03 वारंटी गिरफ्तार, पेश किए जाएंगे अदालत में…..

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली रुद्रपुर – 03 वारंटी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एव पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग  वादो में माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटो की तामील करते  हुए 03 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तीनो वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….

 गिरफ्तार वारंटीयो का नाम पता

1- वजीर कोली पुत्र केदार कोली निवासी वार्ड नo 22 रमपूरा  कोतवाली रुद्रपुर,जनपद उधम सिंह नगर ।

2- आकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड no- 08 रामपुर थाना रुद्रपुर ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, लंबित शिकायतों पर जताई नाराज़गी….

3- मंजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बिंदु खेड़ा कोतवाली रुद्रपुर ।

पुलिस टीम

1-  si विजेंद्र कुमार , चौकी प्रभारी रम्पुरा।

२- si दीपक बहुगुणा

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हिंसा के मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया आत्मसमर्पण, स्कूटी से पहुंचे सीधे कोतवाली….

३- आरक्षी महेंद्र कुमार

४- आरक्षी गणेश धानिक

५- कृष्णा टम्टा