उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर – JCI Queens ने आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का JcSAT, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – JCI Rudrapur Queens द्वारा जैन ग्लोबल स्कूल में JcSAT (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के करीब 85 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संस्था की अध्यक्षा जेसी आस्था गर्ग अग्रवाल ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता के प्रत्येक जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹1,00,000 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹51,000 नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर में बड़ा फेरबदल : राजेंद्र सिंह डांगी बने जसपुर के नए कोतवाल….

यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई – कक्षा 6-7, कक्षा 8-10 और कक्षा 11-12। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

आयोजन को सफल बनाने में जैन ग्लोबल स्कूल के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए संस्था ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जेसी प्रियंका अग्रवाल, जेसी सौम्या अग्रवाल, जेसी दिव्या गुप्ता (सेक्रेटरी), जेसी स्वाति मिड्ढा (ट्रेजरर) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि JCI Rudrapur Queens आगे भी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए इसी प्रकार के सार्थक आयोजन करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी कॉलेज में छात्र ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप….