उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर बना इतिहास का गवाह : पहली सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – खेलों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी खेल गतिविधियों में पहली बार फेंसिंग को शामिल किया है। इस ऐतिहासिक पहल की पहली राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप की मेजबानी उधमसिंह नगर जिले को मिली है। मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी। अंडर-19 वर्ग का पहला मुकाबला डीपीएस के मुकुल और ऑक्सफोर्ड अकादमी राजस्थान के प्रखर सिंह के बीच खेला गया, जिसमें प्रखर सिंह ने 08-15 अंकों से 7 अंकों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोजन शानदार और ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि खेल न केवल अनुशासन और परिश्रम सिखाते हैं, बल्कि नेतृत्व और निर्णय क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल प्रोत्साहन प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी की जा रही है और फेंसिंग जैसे खेलों में अभी से युवा अपना भविष्य बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….

राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने CBSE में फेंसिंग खेल शामिल करने पर खुशी जताते हुए कहा कि रुद्रपुर में आयोजित यह प्रतियोगिता देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में देशभर से लगभग 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डॉ. डीके सिंह, उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, डीपीएस प्राचार्य हरबंस सिंह ग्रोवर सहित कई अधिकारी, कोच, खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।