पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमाह दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त खंडविकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत जहां जल जीवन मिशन के कार्य हो रहे हैं उसकी नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
साथ ही कहा कि जहां कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम को जल जीवन मिशन कार्यों के लक्ष्य देते हुए इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2764 कार्य हैं जिसमें 2100 से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुके हैं व अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधीक्षण अभियंता जल निगम महोमद मीशम, जल संस्थान प्रवीण सैनी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, कोटद्वार अभिषेक मिश्रा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।