ऊधमसिंहनगर- तीन दिवसीय श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के गुरू वाणी पाठ का आज समापन हुआ।लगभग बीस हजार संगत ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मथ्थाटेका और लंगर चखा। सतसंग समागम में बहुत दूर दूर से जन समूहों का आगमन रहा। तथा पंचप्यारों के मुखारविंद से पाठ ,सुमिरन ,ध्यान कर समागम संगत भावभिवोर हुई।हिमाचल डेरे के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सतंसग सम्पन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर महिलाओं के उत्थान व स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के समाधान करने व महिलाओं को सशक्त बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए संगत और बाबा जी ने अंगवस्त्र भेंट कर डॉ.रेनू शरण को सम्मानित किया तथा डॉ.दयाल शरण को सरोफा पहनकर सम्मानित किया।डॉ.रेनू ने समागम में संगत को संबोधित कर कहा कि हमारी भारत सरकार ने उत्तराखंड को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
किच्छा में एम्स का आना स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की देन यह सब माननीय मोदीजी द्वारा ही सम्भव हो रहा है।वो दिन दूर नहीं जब ऊधमसिंह नगर स्मार्ट सिटी में शुमार होगा। जो बोले सोनिहाल सास्रियगाल के नारे के साथ ही सदस्यताअभियान के लिए जागरूक किया।इस समागम में डेरे के सम्मानित जन तथा हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद रहे।