उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

अतिक्रमण हटाओ तुगलकी फरमान पर लगाये रोक, नही तो कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में करेगी उग्रआंदोलन रणजीत रावत……….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-इनदिनों पूरे उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है जिससे पूरे प्रदेश की जनता में भय का माहौल बना हुआ है गरीबो के आशियानो और व्यवसायिक दुकानों ठेलो पर बुलडोजर चल रहा हैं जिसको लेकर रणजीत सिंह रावत ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी।

 

आपको बता दें कि रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया हैं रेलवे परिसर में लोग इक्कठा होकर रणजीत सिंह रावत की अगुवाई में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी बाजी करते हुए जुलूस तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर के परिसर में पहुँचे

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

 

जहाँ अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भाजपा सरकार पर कांग्रेसियो ने हल्ला बोल करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीबो का शोषण कर रही हैं आजादी के वक्त से बैठी जनता जो अतिक्रमणकारी बता कर उजाड़ने में लगी है

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….

वही जनता को संबोधित करते हुए रणजीत सिंह रावत भी भाजपा पर बरसे रावत ने कहा कि प्रदेश में दस हजार से ज्यादा उद्योग बंद होने के कारण राज्य बड़ी बेरोजगारी से जूझ रहा हैं मंहगाई चार्म सीमा पर है भाजपा सरकार मंहगाई और बेरोजगारी से निजाहत दिलाने की बजाय अतिक्रमण के नाम पर आम जनता को उजाड़ने पर लगी हैं

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

सरकार अपने बेलगाम नोकरशाही के माध्यम से मासूम जनता का शिकार कर रही है रावत ने बेलगाम अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता का शोषण करने बंद करे साथ ही सरकार को भी चेताया हैं कि सरकार ने अगर अपना तुगलकी फरमान वापस नही लिया तो कॉंग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।