उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में चल रहे अखण्ड नाम सकीर्तन में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में चल रहे अखण्ड नाम सकीर्तन में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जहाँ कमेटी के सदस्यों द्वारा उनको शाल ओढ़ाकर समान्नित किया। वही विधायक शिव अरोरा ने मा दुर्गा के चरणों मे नमन करते हुए समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। विधायक बोले इस महानाम रूपी अमृत समान कीर्तन का श्रवण करते हुए जीवन मे सुख के मार्ग की अनुभूति होती है,

यह भी पढ़ें 👉  चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर रुद्रपुर में प्रतिमा स्थापना की जोरदार मांग….

 

वही विधायक शिव अरोरा ने हरि कृष्ण नाम पर गायक मंडली के साथ खूब थिरकते नजर आये। विधायक ने कहा महानाम कीर्तन में ईश्वर से जुड़ने ओर सत्कर्म करने के लिये मनुष्य को प्रेरणा मिलती है,वही विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान आयी लोगो के बीच जाकर लंगर प्रसाद वितरण की सेवा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  गांव-गांव जनसंपर्क और रोड शो से चुनाव प्रचार को दी धार….

 

उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और समाज को संगठित करते है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, ईश्वर मलिक, गणेश रॉय ,विनय विश्वास, महामंत्री सुनील ठुकराल,गौतम घरामी, विमल घरामी,विकास विश्वास,संजय आईस,गणेश सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।