लालकुआं- श्री आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं ने ध्वज पूजन के साथ श्री राम लीला मंचन के रिहर्सल (तालीम) का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इसबार भी धूमधाम के साथ श्री रामलीला मंचन कराने का निर्णय लिया गया। यहां वार्ड नंबर 1 स्थित रैन बसेरा प्रांगण में श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट की अगुवाई में ध्वज पूजन के साथ श्री रामलीला की रिहर्सल (तालीम) का विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर रामलीला मंचन के डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट ने कहा कि श्रीरामलीला कमेटी द्वारा स्थानीय कलाकारों के सौजन्य से इस बार भी स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री रामलीला का मंचन कराया जा रहा है, जिसमें नवरात्र तक नियमित रूप से रोजाना श्री रामलीला का अभ्यास स्थानीय रंगमंच के कलाकारों को कराया जाएगा। जबकि पहले नवरात्र से विधिवत लीला का मंचन शुरू होगा। उन्होंने क्षेत्र के जागरूक एवं कला क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने वाले नव युवकों से उक्त अनुष्ठान में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक रामबाबू मिश्रा, दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री भुवन पांडे, पूर्व चैयरमेन पवन चौहान,धन सिंह बिष्ट, कुलदीप जोशी, सभासद हेमन्त पांडे, सुरेंद्र लोटनी, बॉबी सम्बल, प्रमांशु श्रीवास्तव, किशन भट्ट, दान सिंह मेहरा, कमलेश यादव, प्रभाकर, नवीन पांडे, श्याम सिंह, विनोद पांडे, दीनू मेर, मीना रावत, राजलक्ष्मी पण्डित, चन्द्रा खाती, मीनू पांडे, निशा जोशी, दीप्ती पांडे, दीपा पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।