उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

देहरादून से प्रधानमंत्री मोदी ने किया रजत जयंती समारोह का शुभारंभ, रुद्रपुर में भी गूंजा उत्सव का जोश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं राज्य के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज पूरे राज्य में उत्सव और गर्व का माहौल रहा। राजधानी देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य ने पिछले 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है और आने वाला समय उत्तराखंड के लिए “स्वर्णिम युग” साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्माण के नायकों का सम्मान कांग्रेस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उत्तराखंड रजत जयंती गौरव दिवस….

देहरादून में हुए इस मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रुद्रपुर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों, पूर्व नेताओं और जनता को श्रद्धापूर्वक नमन किया। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उत्साह का माहौल रहा। उत्तराखंड के विकास की उपलब्धियों और भावी लक्ष्यों पर केंद्रित प्रधानमंत्री के उद्बोधन को उपस्थित लोगों ने प्रेरणादायक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड को पीएम मोदी की बड़ी सौगात 8000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण….

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि उत्तराखंड के 25 वर्ष राज्य के विकास, संकल्प और आत्मनिर्भरता की यात्रा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में सभी को यह संकल्प लेना होगा कि राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में स्थान दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने विभागों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनता तक पहुँचाएँ और “विकसित उत्तराखंड” के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पॉक्सो कोर्ट सख्त नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास….