उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

लालकुआँ में नशे के कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 191 पाउच कच्ची शराब जब्त….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को 191 पाउच कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे सीएम धामी के निर्देश पर 10 दिवसीय रजत जयंती उत्सव की तैयारियां जोरों पर….

कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कुबेर राणा और मनीष कुमार की टीम ने रविवार सुबह बोरिंग पट्टा वीआईपी क्षेत्र में छापा मारा।

यह भी पढ़ें 👉  गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री धामी ने की गौ पूजन प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की….

छापेमारी के दौरान पुलिस ने वीआईपी गेट बोरिंग पट्टा स्थित परविंदर के अहाते से आरोपी नीलाक्ष मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राहुल मिश्रा, निवासी कलान जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी लालकुआँ को 191 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने कहा कि लालकुआँ क्षेत्र में अवैध नशे और शराब तस्करी के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से निकल सड़क पर आया टस्कर बच्चों संग जा रहे परिवार पर किया पीछा, मचा हड़कंप….