उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून विकास समिति के लोगों ने कठुआ, जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए वीर शहीदों को लिए आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम……

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति ने दिनांक 13 जुलाई, 2024 को जे पी प्लाजा, कारगी चौक, देहरादून मेें एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर कठुआ में आतंकवादियों के हमले में वीर गति को प्राप्त हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस हमले में  भारतीय सेना के 22 वीं बटालियन दि गढ़वाल राइफल्स के 5 जवान शहीद हुए थे। जिसमें नायब सुबेदार आनन्द सिंह रावत, हवलदार कमल सिंह रावत, नायक विनोद भंडारी, राइफलमैन आदर्श नेगी,राइफलमैन अनुज नेगी वीरगति को प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

गौरतलब है कि इनमें हवलदार कमल सिंह रावत ग्राम पापड़ी (नौदानू) रिखणीखाल तथा राइफलमैन अनुज नेगी ग्राम डोबरिया, रिखणीखाल के निवासी थे।इस वाहन का चालक हवलदार कमल  सिंह रावत ही था,जिसमें सबसे पहली गोली इसी को लगी।बगल की सीट पर नायब सुबेदार आनन्द सिंह बैठे। इन सभी के छायाचित्रों पर फूल माला अर्पित कर सच्ची व विनम्र श्रद्धांजलि दी।इसी  सन्दर्भ में सुबेदार मेजर  जयपाल सिंह रावत, मेजर श्याम  सिंह गुसांई  हीरा सिंह  नेगी ने  वक्तव्य देकर सरकारों को चेताया कि अब बह हो गया है।कब तक हमारे जवान  शहीद होते रहेगें।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

इस उग्रवाद आतंकी हमलों पर सरकार  तुरन्त रोक लगाये।अब भाषण बाजी बहुत  हो गई  है।उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार  का ध्यान  इस ओर आकर्षित किया कि अन्य  प्रदेशों की सरकार  शहीदों को एक करोड़, पच्चास लाख तक धनराशि देती  है जबकि उत्तराखण्ड सरकार 10 लाख मेें ही टरका रही है।जिसे बढ़ाकर कम से कम 50 लाख किया ही जाना चाहिए। शहीद की कोई कीमत नहीं होती है,लेकिन उसके परिवार के भरण-पोषण, शिक्षा दीक्षा, रहन-सहन आदि के लिए इस धनराशि को बढाया जाये।ताकि शहीद सैनिकों के परिवार व आश्रितों का मनोबल बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

श्रद्धांजलि सभा मेें मनवर सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, प्रभुपाल सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह रावत, रूप सिंह रावत, लीला सिंह रावत, गोपाल गुसाई, श्याम सिंह गुसांई, नरोत्तम नेगी,ओमप्रकाश जोशी, राम सिंह बिष्ट, कल्पना बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह  नेगी,आदि लोग उपस्थित रहे।