रुद्रपुर – ठंड के मौसम में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे गुप्ता कम्पाउन्ड समेत राजपुरा क्षेत्र के लोगों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। युवा नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने जलसंस्थान कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अधिकारियों का घेराव कर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले करीब एक माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। रानीबाग से आने वाली पेयजल लाइन तिकोनिया चौराहे के आसपास कहीं टूट गई है, लेकिन विभाग अब तक उस लाइन को खोजने और दुरुस्त करने में असफल रहा है। इसके कारण लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है।
युवा नेता हेमंत साहू ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही टूटी हुई पेयजल लाइन की मरम्मत कर नियमित जलापूर्ति बहाल नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में राजकुमार केसरवानी, किशोरी लाल, सुनीता देवी, पोसखी देवी, मुस्कान, नीलाम, अर्चना गुप्ता, जया, सविता खन्ना, राजकुमारी देवी, रजनी गुप्ता, मदन बाल्मीकि, दया गुप्ता, मुन्नी गुप्ता सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा फिलहाल टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराई गई है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह अस्थायी समाधान है और उन्हें स्थायी जलापूर्ति बहाल किए जाने की जरूरत है। प्रदर्शन के बाद भी क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

