उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बाहरी राज्यों से आए लोगों को अब अनिवार्य रूप से कराना होगा सत्यापन…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए लोगों को अब अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना होगा। बाहरी लोगों के सत्यापन संबंधी प्रक्रिया को लेकर कुछ दिन पहले डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश जारी किए थे। हल्द्वानी में कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मकान मालिकों के साथ-साथ अब किराएदारों को भी अपने मूल निवास से संबंधित थाने से पुलिस क्लियरेंस के दस्तावेज लाकर जमा कराने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  02 अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद….

 

किराएदारों को शपथपत्र भी दिखाना होगा। डीआईजी ने बताया कि अगर किराएदार खुद यह कार्यवाही नही करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मकान मालिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, उन्हें भी पहले की तरह ही सत्यापन प्रक्रिया करनी होगी। डीआईजी ने बताया कि पुलिस द्वारा समय- समय पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है,

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा: तीन बाइकें टकराईं, आग की लपटों में झुलसे चार, दो की मौत....

 

अब अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान में सहयोग नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *