उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून-नैनीताल में भारी बारिश का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी…. 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। राज्य के कई जिलों में 22 जून से 28 जून तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। देहरादून और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाओं और भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और जलभराव जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई संवेदनशील मार्गों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

प्रशासन सतर्क, आदेश जारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अंतर्गत कार्यरत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसओईसी) ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों (डीएम) को पत्र जारी कर चौकसी और तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

सभी जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़े नोडल अधिकारी, आईआरएस अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं।

सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों व पहाड़ी क्षेत्रों के पास न जाएं, और सरकारी अलर्ट एवं सूचनाओं पर ध्यान दें। विशेष रूप से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जेस्सी मशीन, जेसीबी, वायरलेस सेट व अन्य उपकरणों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

राज्य भर में बारिश का यह दौर अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। ऐसे में चालकों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन ने दावा किया है कि वह पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है।