उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

निर्जला एकादशी पावन पर्व के अवसर पर नगर निगम कोटद्वार में राहगीरो को पिलाया शरबत……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार में निर्जला एकादशी पावन पर्व के अवसर पर नगर निगम कोटद्वार कर्मचारी संघ और नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार के वैभव सैनी एवं सहायक नगर आयुक्त  चन्द्र शेखर शर्मा  द्वारा राहगीरों को शरबत पिलाया गया इस मौके पर महेन्द्र घाट,धीरज गोडियाल, प्रेम सिंह चौहान,

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अभिनव पहल….

 

विरेन्द्र सिंह ढिगिया ,मोहन लाल,कुमेश,शशि चैनवाल,सुमेश, योगेंद्र भारद्वाज,मदन घाघट,रवि,दिनेश डूगलचू, नरेन्द्र सिंह भंडारी, धर्मेंद्र चैनवाल, जितेन्द्र गोडियाल,मुकेश डोडियार,मनोज वैध, ज्वाला प्रसाद,राजू, विनोद,अजय केशियाल, विक्रम घाघट,असलम, रणजीत, मंजू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी रोड हादसा: कॉलोनी में फंसा ट्रक, शाम तक बिजली संकट….