उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मोहर्रम के उपलक्ष में हजरत सकलेन मियां एकेडमी ने लंगर एवं छबील का इंतजाम का इंतजाम……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर में हजरत सकलेन मियां रहमतुल्लाह अलेह की एकेडमी द्वारा इंदिरा चौराहे पर मोहर्रम के उपलक्ष में लंगर एवं छबील का इंतजाम किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत एकेडमी के अध्यक्ष का कहना था

यह भी पढ़ें 👉  विंटर टूरिज्म, एडवेंचर और वेडिंग डेस्टिनेशन पर बोले पीएम मोदी “देवभूमि उत्तराखंड तेजी से बदल रहा है”….

 

कि हमारे पीर साहब हजरत सकलेन मियां रहमतुल्लाह अलेह द्वारा गरीब बेसहारा यतीम लोगों की मदद करने  के उद्देश्य से यह एकेडमी का गठन किया गया है यह एकेडमी हिंदुस्तान के हर कोने में है और सभी वर्गों को साथ लेकर काम करती है और हजरत सकलेन मियां जो हमारे पीर और मुर्शीद हैं

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त पहल….

 

उनके निर्देशानुसार जितने भी भाई हैं वह आपस में चंदा इकट्ठा कर इस एकेडमी को चलाते हैं और गरीब लोगों की मदद करते हैं जिसमें कोई लावारिस लाश या लड़कियों की शादी बेसहारा बुजुर्ग उन लोगों की भी यह ऐगडमी मदद करती है