उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

उधम सिंह नगर ही नहीं उत्तराखंड पुलिस का राष्ट्रीय स्तर में बढाया गया मान…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- इनसे मिलये यह हैं उधम सिंह नगर पुलिस कि शान “महिला आरक्षी डॉली जोशी”इनके द्वारा उधम सिंह नगर ही नहीं उत्तराखंड पुलिस का राष्ट्रीय स्तर में मान बढाया गया NCRB के पांचवे सम्मनेलन में Good Practices In CCTNS/ ICJS में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 5th Annual Conference On Good Practices In CCTNS/ICJS  प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट में 02 वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर उम्दा योगदान देने पर जनपद उधम सिंह नगर में सेवारत कर्मठ महिला आरक्षी को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

 

भारत सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के माध्यम से दिल्ली सरकार को अपने विभिन्न पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत प्रष्ठभूमि पर आयोजित होने वाले CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रेय दिया है। इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं। इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है।