उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने विधायक निधि की  स्वीकृती से किया सीसी रोड का लोकार्पण…….

ख़बर शेयर करें -

सीसी मार्ग का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किया लोकार्पण…..

रुद्रपुर– विधायक निधि से स्वीकृत एलाइंस कॉलोनी के फेस 3 में राजेश अरोरा के घर से प्रवीण के घर तक सीसी मार्ग का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने लोकार्पण कर आम जन को मार्ग समर्पित किया। इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने लगातार रुद्रपुर क्षेत्र को विकास की राह पर तेज गति से आगे ले जाते हुए कई छोटे बड़े मार्गो का शिलान्यास  औरर्लोकार्पण कर चुके हैं, इसी क्रम में एलाइंस क्षेत्र जहां समाज के प्रतिष्ठित लोग निवास करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

और इस क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए यह रोड का निर्माण करवाया। विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका प्रयास हैक्षेत्र में चूहमुखी विकास कार्य हो जिनका लाभ हमारे गरीब परिवारों को मिले और केंद्र और  राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचे।विधायक शिव अरोरा ने कहा आने वाले समय मे जनहित से जुड़े अनेको कार्य धरातल पर आने वाले हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  हरकी पैड़ी से उठी समृद्ध उत्तराखंड की लहर, धामी ने किया गंगा पूजन….

जिनके लिये लगातार प्रयास चल रहा है। वही इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, राजकुमार मुंजाल, पार्षद सुनीता मुंजाल, चौधरी जयविन्दर सिंह, सरदार सिंह चावला, अनिल ईस्टपूजनी,राजेश अरोरा, राजकुमार चौधरी,राजेश डाबर, प्रीत ग्रोवर, सचिन मुंजाल व अन्य लोग मौजद रहे।