उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

मंत्री गणेश जोशी का रुद्रपुर दौरा, ‘मन की बात’ व गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरउत्तराखंड सरकार में कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी 25 व 26 जनवरी को रुद्रपुर भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, माननीय मंत्री गणेश जोशी 25 जनवरी, रविवार को प्रातः 10:30 बजे एनेक्सी भवन, पंतनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:00 बजे बूथ संख्या-156, ग्राम बागवाला रुद्रपुर स्थित राजीव शुक्ला के निवास पर आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा फैसला, एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी नई योजना….

इसके उपरांत मंत्री गणेश जोशी दोपहर 12:10 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, बागवाला पहुंचकर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात अपराह्न 03:00 बजे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन के द्वार अभियान: किच्छा में 24 विभागों ने एक मंच पर दी सेवाएं….

वहीं 26 जनवरी, सोमवार को माननीय मंत्री प्रातः 10:50 बजे एनेक्सी भवन, पंतनगर से रवाना होकर 11:00 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वह 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंत्री गणेश जोशी अपराह्न 02:30 बजे पुलिस लाइन रुद्रपुर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।