उत्तराखण्ड ज़रा हटके

कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दो जिलों में स्कूलों पर ताला, ठंड और बढ़ने के संकेत….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा अब जनजीवन को प्रभावित करने लगा है। मौसम विभाग ने 15 जनवरी को हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। ऊधम सिंह नगर जिले में यह अवकाश 17 जनवरी तक लागू रहेगा।

इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पर्वतीय इलाकों में पाले की मोटी परत जमने से ठंड और अधिक बढ़ सकती है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जसपुर में जनसेवा का बड़ा आयोजन….

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है, जो 20 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में नदियां और नाले जमने लगे हैं, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

फिलहाल मौसम शुष्क, लेकिन ठंड बरकरार

प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और पहाड़ी इलाकों में पाला ठंड बढ़ा रहा है। कुछ स्थानों पर धूप निकलने से दिन में हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह और शाम ठंड का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई….

अगले तीन दिन का पूर्वानुमान

16 से 18 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा में पिंजरे में फंसा तेंदुआ, रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी….

सलाह:
मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।