उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – उत्तराखंड के काशीपुर नगर के महापौर दीपक बाली अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। अखिल भारतीय महापौर परिषद की सत्र 2025 की नई कार्यकारिणी में उन्हें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। यह उपलब्धि न केवल काशीपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बन गई है।

नई कार्यकारिणी का गठन दिल्ली स्थित परिषद कार्यालय में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में किया गया। परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने देशभर के विभिन्न प्रांतों और राजनीतिक दलों से जुड़े महापौरों के साथ नई टीम की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

कार्यकारिणी में अलीगढ़ के पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय को राष्ट्रीय महामंत्री, गोरखपुर के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सूरत के महापौर दक्षेश मवाणी को महामंत्री नियुक्त किया गया है। इसके अलावा असम (गुवाहाटी), इंदौर, कालीकट और हुबली-धारवाड़ के महापौर उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए हैं।

देशभर के 45 महापौरों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है, जिनमें दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, रायपुर, चेन्नई, अमृतसर, रूड़की और अन्य प्रमुख शहरों के महापौर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

महापौर दीपक बाली के इस राष्ट्रीय चयन से काशीपुर नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद इसे नगर की बढ़ती राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक मान रहे हैं और उन्होंने दीपक बाली को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

शपथ ग्रहण समारोह दीपावली के बाद आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सूरत, नैनीताल या हुबली-धारवाड़ को संभावित स्थल के रूप में विचार किया जा रहा है।